<no title>

प्रकाशनार्थ 
फिर निराशा भरा रहा प्रधान मंत्री जी का संदेश ,किसी के भी लिये नही की कोई घोषणा , 3 मई 2020 तक फिर बढ़ाया लोक डाउन 
--------------------------------------------------
आज 14 अप्रैल 2020 को सुबह 10 बजे हमने पुनः भारत के माननीय प्रधान मंत्री जी का देश के नाम सन्देश सुना हमे आज प्रधान मंत्री जी से काफी आशा थी कि आज प्रधान मंत्री जी जरूर अपने संदेश में कोरोना से परेशान देश के अलग अलग क्षेत्रोँ में काम कर रहे देश के लोगों के लिये मदद के पैकेज देने की घोषणा करेंगे लेकिन प्रधान मंत्री जी ने ऐसा नही किया बल्कि मात्र 3 मई तक लोक डाउन बढाने की ही घोषणा की इससे देश के 135 करोड़ लोगों को भारी निराशा हुई है ,इसके अलावा प्रधान मंत्री जी ने लोगों से 7 वादे लिए है में भी आज प्रधान मंत्री जी से 7 मांग करता हूँ जो निम्नानुसार है 
1 कोरोना के चलते बचाओं कार्य में लगे कोरोना योद्धाओं का कम से कम 50 ,50 लाख का बीमा कराया जाये 


2 किसानों के गेंहू तथा अन्य मौषमी फसल सरकार खुद ख़रीदे तथा उसका तुरंत भुगतान करे 


3 देश के गरीब ,मजदूरों ,छोटे दुकानदारों के खाते में सरकार 50,50 हजार रुपये तत्काल आर्थिक मदद के रूप में डाले जाये 
4 छोटे पत्रकारों को भी सरकार नियमित विज्ञापन जारी करें तथा उनका भुगतान तथा उनके बकाया का भुगतान भी उन्हें दिलाया जाए 
5 देश के मध्यम क्लास के लोगों को भी सरकार यथा सम्भव आर्थिक पैकेज दे 
6 बिजली पानी ,हाउस टैक्स के बिल 3 माह तक सरकार माफ करें 
7 देश की आवश्य्क वस्तुएं जी0इस0टी0 से मुक्त की जाए 


रामकुमार वालिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस