अध्यापक अशोक यादव ( नोएडा )के गुड वर्क

कैपेजमिनी स्कूल अडॉप्शन प्रोग्राम व अस अर अफ फाउंडेशन की मदद से ऐनुअल स्पोर्ट्स डे मनाया गया। इस स्पोर्ट्स डे में 3 स्कूलों के 120 बच्चों ने भाग लिया।खेल में 100,200,400,मीटर की दौड़,कब्बड्डी, बैडमिंटन, लम्बी कूद,व खो-खो मुख्य रूप कराई गई। खेल में भाग लेने वाली टीम- जुनियर हाई स्कूल बरोला,अगाहपुर व सदरपुर  स्कूल से थी। खेल का उदघाटन बिशरख ब्लॉक के  खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी रिबन काट कर किया।दौड़ में बरौला, बैडमिंटन में बरोला ऊँची कूद सदरपुर लम्बी कूद में अगाहपुर ,कबड्डी में बरोला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में तीनों स्कूल की प्रधान अध्यापक श्रीमती, बोबी चौहान, सुनीता कुमारी,योगिता गौरव ,सावित्री नागर व बरौला स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था। SRF फाउंडेशन से प्रोग्राम मैनजर श्री शकेब आलम,कार्यक्रम अधिकारी अनुज सूद,अकरम,उसामा श्रुति सलिल,मोहित, ने भाग लिया।